पटना में दर्दनाक वारदात : भाई-बहन की लाश कार से बरामद, ट्यूशन टीचर पर हत्या का आरोप

पटना (एशियन टाइम्स ब्यूरो) — राजधानी पटना के इंद्रपुरी इलाके में शुक्रवार शाम दो मासूम बच्चों की जली हुई लाश कार से मिलने के बाद सनसनी फैल गई। मृतक बच्चों की पहचान दीपक (7 साल) और लक्ष्मी (5 साल) के रूप में हुई है। परिवार ने मोहल्ले में रहने वाली ट्यूशन टीचर ममता पर ही हत्या का आरोप लगाया है।

परिजनों का आरोप :
बच्चों के पिता ने बताया कि दोनों बच्चे शुक्रवार दोपहर लगभग 12:30 बजे ममता नामक टीचर के यहां ट्यूशन पढ़ने गए थे, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे। शाम को किसी ने फोन कर बच्चों की लाश मिलने की सूचना दी। परिजनों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी।
मृतकों की मां किरण देवी ने कहा — “बच्चों की बॉडी पर जलने और मारपीट के निशान थे। हमें पूरा शक है कि टीचर ने ही दोनों को जलाकर मार डाला और शव को कार में छुपा दिया।”

पुलिस की जांच :
ASP (लॉ एंड ऑर्डर) मोहम्मद हबीबुल्लाह ने बताया कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम मौके से सबूत जुटा रही है और आसपास के CCTV फुटेज की भी बारीकी से जांच हो रही है। पुलिस हत्या, दम घुटने या अन्य कारणों की आशंका को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का खुलासा हो सकेगा।

घटना से सदमे में परिवार :
इंद्रपुरी रोड नंबर 12 पर खड़ी कार से बच्चों की लाश मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। परिवार का कहना है कि टीचर शवों को ठिकाने लगाना चाहती थी, इसलिए उन्हें कार में रखा गया। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्चों की मौत कार में हुई या कहीं और हत्या कर शव वहां छोड़ा गया।

पुलिस ने कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

Bihar Desk
Author: Bihar Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल