अपराधियों का आतंक, बेखौफ होकर पैदल आए और गोलियां बरसाईं
पटना, 11 सितम्बर। बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था को चुनौती दी है। बुधवार की रात करीब 9:40 बजे मुजाचक इलाके में जमीन कारोबारी राजकुमार राय उर्फ आला राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाश पैदल ही आए और सरेआम छह गोलियां दागकर फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राजकुमार राय अपने ड्राइवर के साथ कार से घर लौट रहे थे। रास्ते में वे एक दुकान पर सामान लेने रुके। तभी वहां मौजूद शूटर ने पहली गोली चलाई, जो दुकान के फ्रिज में जाकर लगी। राजकुमार राय बचने के लिए भागे और पास की गली की ओर दौड़े। इस दौरान अपराधियों ने उनकी पीठ पर गोली मारी।
घायल हालत में कारोबारी एक होटल के अंदर घुसे, लेकिन दोनों शूटर उनका पीछा करते हुए होटल में दाखिल हो गए और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और कारोबारी लहूलुहान होकर गिर पड़े। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पटना पुलिस और SSP सहित कई टीमें मौके पर पहुंचीं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि कारोबारी का हाल ही में जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था। पुलिस इस ऐंगल को प्रमुख रूप से खंगाल रही है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि अपराधी रायपुर से कारोबारी का पीछा करते आ रहे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों शूटर इलाके से फरार हो गए। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के थानों को अलर्ट कर दिया गया है।
बेखौफ अपराधी, दहशत में लोग
पटना जैसे बड़े शहर में इस तरह पैदल आकर किसी कारोबारी की हत्या ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है। लोगों का कहना है कि अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं और पुलिस सिर्फ बाद में औपचारिकताएं निभा रही है।
सवालों के घेरे में कानून-व्यवस्था
बिहार में लगातार हो रही आपराधिक वारदातों से यह साफ झलक रहा है कि अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं रह गया है। राजधानी पटना में सरेआम गोलियों की बौछार कर कारोबारी की हत्या ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)