पटना -पुलिस महकमें से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है। जहां पटना के तीन थानाध्यक्ष को आईजी ने लाइन हाजिर किया है। दानापुर, एसकेपुरी और गर्दनीबाग थानेदार को आईजी राकेश राठी ने लाइन हाजिर किया है। वही तीनों थानाध्यक्ष के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन डायरी, गिरफ्तारी और क्राइम कंट्रोल में फिसड्डी रहने का आरोप तीनों थानेदार पर लगा है। तीनों के खिलाफ अब विभागीय कार्यवाही चलेगी। पटना आईजी राकेश राठी ने यह निर्देश जारी किए हैं।

Author: AT Delhi Desk@Tanvir Sheikh
Post Views: 72