नीतीश कुमार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार पर हमला, दौड़कर जान बचाई

 

पटना (संवाददाता): बिहार की राजनीति से बड़ी खबर आई है। सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिवार से मिलने पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार और विधायक कृष्णा मुरारी को ग्रामीणों का गुस्सा झेलना पड़ा। नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव में पिछले दिनों ट्रक और ऑटो की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई थी। इन मृतकों के घर मंत्री और विधायक पहुंचे थे। मृतकों के परिजनों से मुलाकात के बाद जैसे ही वे लोग गांव से वापस लौटने लगे, वहां मौजूद भीड़ ने अचानक हमला कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर मंत्रियों पर हमला कर दिया। जान बचाते हुए मंत्री, विधायक सहित नेताओं का काफिला गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर जाकर रुका। बताया जाता है कि हादसे के दिन परिवार वालों को पर्याप्त प्रशासनिक मदद नहीं मिली थी, जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी थी। गांववालों का आरोप है कि हादसे के दिन विधायक के कहने के बावजूद सड़क साफ नहीं कराई गई थी और मृतकों के शव देर तक वहां पड़े रहे थे। इसी बात को लेकर भीड़ ने गुस्से में हमला बोला।

हालांकि बाद में स्थिति पर काबू पा लिया गया, लेकिन मंत्री- विधायक को दौड़कर अपनी जान बचानी पड़ी और पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

@AT

 

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल