देवघर में दर्दनाक सड़क हादसा: कांवड़ यात्रा के दौरान बस-ट्रक की टक्कर में 18 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

 

झारखंड के देवघर ज़िले में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें 18 कांवड़ियों की जान चली गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह 5 बजे मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास नवापुर गांव में हुआ, जब बिहार के मासूमगंज से आ रही कांवड़ियों से भरी बस की आमने-सामने से आ रहे सिलेंडर लदे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का आधा हिस्सा ट्रक में पूरी तरह घुस गया। बस में बैठे श्रद्धालुओं के झोले, कपड़े और सामान मलबे में लटके हुए पाए गए। कई शव मलबे में फंसे होने की आशंका है, जिन्हें निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

हादसे में मारे गए सभी कांवड़िये बिहार से थे और बाबा बैद्यनाथ धाम, बासुकीनाथ जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, बस चालक को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ। टक्कर के बाद चालक सीट समेत सड़क पर गिर गया और मौके पर ही उसकी भी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

यह हादसा एक बार फिर भारत में सड़क सुरक्षा की गंभीर स्थिति और तीर्थ यात्राओं के दौरान यात्रियों की सुरक्षा तैयारियों पर सवाल खड़े करता है।

प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और मृतकों के परिजनों को मुआवज़ा देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

हम दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल