तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर बड़ा वार “भ्रष्टाचार के धृतराष्ट्र बन चुके हैं मुख्यमंत्री”

Asian Times News Report

पटना।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पर बड़ा हमला बोला। तेजस्वी ने नीतीश कुमार को “भ्रष्टाचार के धृतराष्ट्र” करार देते हुए कहा कि बिहार की मौजूदा सरकार भ्रष्टाचार, बजट प्रबंधन और योजनाओं के क्रियान्वयन पर पूरी तरह फेल हो चुकी है। बजट और योजनाओं पर सवाल

तेजस्वी यादव ने दावा किया कि वर्ष 2025-26 का कुल बजट 3,17,000 करोड़ रुपए था। इसके अलावा सरकार ने 58,000 करोड़ का सप्लीमेंट्री बजट और आकस्मिक निधि को 12,000 करोड़ से बढ़ाकर 20,000 करोड़ किया। यानी कुल मिलाकर राज्य सरकार के पास लगभग 3,95,000 करोड़ रुपए उपलब्ध हैं।

उन्होंने कहा कि—
2 लाख करोड़ रुपए कमिटेड खर्च में जाएंगे।
योजनाओं के लिए मात्र 1.95 लाख करोड़ बचेंगे।

तेजस्वी ने सवाल उठाया—
“राज्य सरकार बताए कि बिहार का रेवेन्यू जेनरेशन कितना है और इसे बढ़ाने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं?”

उन्होंने यह भी कहा कि मई 2025 से अब तक प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने मिलकर 7.08 लाख करोड़ रुपए की योजनाओं की घोषणा की, जबकि वास्तविकता यह है कि सरकार के पास खर्च करने के लिए 1 लाख करोड़ रुपए भी नहीं हैं।

भ्रष्टाचार पर सीधा आरोप

तेजस्वी ने कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि राज्य में 71,000 करोड़ रुपए की लूट हुई है। उन्होंने कहा—
“डबल इंजन की सरकार चुनाव के समय महिलाओं को रिश्वत दे रही है और यह रिश्वत प्रधानमंत्री के हाथों से दिलाई जा रही है।”

उन्होंने नीतीश कुमार को “भ्रष्टाचार के धृतराष्ट्र” कहते हुए आरोप लगाया कि इंजीनियरों और अधिकारियों के घरों से करोड़ों की बरामदगी के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती। तेजस्वी ने वादा किया कि वे भ्रष्ट नेताओं और अधिकारियों की संपत्ति को सार्वजनिक करेंगे।

नीतीश कुमार को खुली चुनौती

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को सीधी चुनौती दी—
“अगर उनमें हिम्मत है तो मेरे सवालों का जवाब दें। सामने आकर डिबेट करें। तब पता चलेगा कि सच कौन बोल रहा है।”

उन्होंने कहा कि 2020 का चुनाव भ्रष्टाचारियों की मिलीभगत से प्रभावित हुआ था, लेकिन इस बार जनता सतर्क है।

प्रधानमंत्री और एनडीए पर हमला

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो भी दिखाया, जिसमें उन्होंने बिहार सरकार पर 32 घोटालों का आरोप लगाया था। तेजस्वी ने सवाल किया कि—
“अब प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं?”

साथ ही उन्होंने अशोक चौधरी के हवन-कीर्तन पर तंज कसा और कहा—
“सिर्फ दो महीने की देर है, जनता पूरा हिसाब लेगी।”

सरकार में आए तो फोकस होगा आर्थिक सशक्तिकरण पर

तेजस्वी यादव ने भरोसा दिलाया कि अगर उनकी सरकार बनती है तो बिहार को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने पर काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि—
“बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बिहार के लिए टाइम बम बन चुके हैं। इन्हें खत्म करना हमारी प्राथमिकता होगी।”

बाइट
तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष, बिहार

 

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल