बिहार के जमुई जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। कदुआतरी गांव में देशी शराब बनाने की सूचना पर पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची, लेकिन मामला इतना बिगड़ गया कि पुलिस और ग्रामीणों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई।
ग्रामीणों का आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि करमा पर्व के बाद लोग डीजे बजाकर गाना-बजाना कर रहे थे। तभी शुक्रवार की शाम बरहट थाने की पुलिस गांव पहुंची। आरोप है कि पुलिस ने आदिवासी महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट की। इसी से नाराज ग्रामीण भड़क उठे और पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
पुलिस हिरासत में 13 लोग
हमले के बाद बरहट थाने की पुलिस ने गांव में छापेमारी अभियान चलाकर 13 लोगों को हिरासत में लिया। थाने में उनसे पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद कई ग्रामीण ढोल-नगाड़े और पारंपरिक हथियारों के साथ थाना घेरने के लिए जुटे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
बरहट थाना प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि वीडियो फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही नामजद प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
करीब 50 लोगों ने पुलिस पर हमला किया
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला-पुरुष समेत करीब 50 ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से पीटा। इस दौरान एक कॉन्स्टेबल को पकड़ लिया गया, जिसे भीड़ ने बेरहमी से पीटा। पुलिसकर्मी हाथ जोड़कर जान की भीख मांगते दिखे।
महिला SI को घेरा, रो पड़ीं
घटना के दौरान महिला SI शंभम झा और SI उर्मिला कुमारी को भी भीड़ ने घेर लिया। हिंसक रूप देखकर SI शंभम झा रो पड़ीं। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने उन्हें 200 मीटर तक दौड़ाया।
पुलिसकर्मी घायल
हमले में महिला SI उर्मिला कुमारी, SI शंभम झा समेत 6 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए। शुक्रवार को हुई इस घटना का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि हमलावरों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)