पटना, 19 जुलाई | एशियन टाइम्स ब्यूरो
17 जुलाई को पटना के पास अस्पताल के नजदीक कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में अब तक की जांच से पता चला है कि हत्या की साजिश बिहार की जेल में बंद शेरू गैंग के गुर्गों द्वारा रची गई थी और हत्या को अंजाम देने के लिए पश्चिम बंगाल से शूटरों को सुपारी दी गई थी।
ADG कुंदन कृष्णन ने बताया कि पूछताछ के लिए कोलकाता के न्यू टाउन से 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जो शेरू गैंग के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं।
STF की कार्रवाई, पश्चिम बंगाल से दबोचे गए शूटर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटना पुलिस और STF की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर पश्चिम बंगाल में कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, इन शूटरों को 10 लाख रुपये की सुपारी देकर चंदन मिश्रा की हत्या कराई गई थी।
जेल में बंद शेरू गैंग के गुर्गों से हुई पूछताछ
शेरू गैंग का सरगना शेरू सिंह, वर्तमान में पश्चिम बंगाल की पुरुलिया जेल में बंद है। बिहार STF और बंगाल STF की टीम ने पुरुलिया जेल में जाकर शेरू सिंह उर्फ ओमकार सिंह से पूछताछ की। इस दौरान STF को कई अहम सुराग मिले हैं।
जेल से ही बनाई गई हत्या की रणनीति
सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में शेरू सिंह ने इस बात को स्वीकारा कि बिहार की एक जेल में बंद उसके साथी गुर्गों ने चंदन मिश्रा की हत्या की योजना बनाई थी। इसके बाद पश्चिम बंगाल के शूटरों को पैसे देकर हत्या की सुपारी दी गई।
चंदन मिश्रा की हत्या में कौन-कौन शामिल?
पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि हत्या में शामिल शूटरों को कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में छिपाया गया था, जहां से उन्हें हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में कई और नाम सामने आ सकते हैं, जिससे ये मामला और भी बड़ा रूप ले सकता है
- चंदन मिश्रा की हत्या 17 जुलाई को पटना के अस्पताल के पास हुई
- हत्या की साजिश बिहार की जेल से रची गई थी
- शूटरों को 10 लाख की सुपारी देकर बंगाल से बुलाया गया
- STF और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तारी
- जेल में बंद शेरू गैंग का कनेक्शन हत्या से जुड़ा
जांच जारी:
पटना पुलिस और STF की टीमें अब इस हत्याकांड से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में हैं। पुलिस को शक है कि इस हत्या के पीछे भूमि विवाद, गैंगवार और पुरानी रंजिश हो सकती है।

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)