ग्रेटर नोएडा की सुपरटेक ईकोविलेज सोसायटी में हंगामा, मेंटेनेंस स्टाफ ने युवक-युवती को बीच बाजार में पीटा

ग्रेटर नोएडा (गौतमबुद्ध नगर)।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट (सेक्टर-1) स्थित सुपरटेक ईकोविलेज-1 और 2 सोसायटी में देर रात एक बड़ा बवाल खड़ा हो गया। जानकारी के मुताबिक, बीती रात लगभग 11:15 बजे सोसायटी के मार्केट इलाके में नशे की हालत में मौजूद एक युवक और युवती के साथ मेंटेनेंस ऑफिस के एक स्टाफ ने सार्वजनिक रूप से मारपीट की।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब एक परिवार को अपने फ्लैट का टॉवर लॉक खुलवाने में दिक्कत हो रही थी और वे मेंटेनेंस ऑफिस से मदद मांग रहे थे। इसी दौरान, ऑफिस के स्टाफ ने उनके साथ अभद्रता की।

बाद में सुपरटेक ईकोविलेज मार्केट में मामला और बढ़ गया, जहां मौजूद भीड़ ने विरोध जताया। लोगों ने सुरक्षा गार्डों से पूछा कि आखिर आम लोगों पर हाथ कैसे उठाया गया।

वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि सोसायटी स्टाफ ने युवक-युवती पर हाथ उठाया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बीच-बचाव कर स्थिति को शांत किया।

गौर करने वाली बात यह रही कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद वहां कोई पुलिस मौजूद नहीं थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका ग्रेटर नोएडा का प्रमुख इलाका है और यहां पुलिस की गश्त लगातार रहनी चाहिए।

निवासियों ने मांग की है कि उत्तर प्रदेश पुलिस को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और सोसायटी प्रबंधन से जवाब-तलब करना चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल