एशियन टाइम्स विशेष
पटना, बिहार – विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी की अहम कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) बैठक पटना में आयोजित हुई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत देशभर से आए वरिष्ठ सीडब्ल्यूसी सदस्य शामिल हुए।
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि –
“आज़ादी की लड़ाई में कांग्रेस ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी और आज भी जनता की असली आवाज़ कांग्रेस ही उठा रही है।”
मोदी सरकार पर सीधा हमला
बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि बेरोजगार युवाओं की अनदेखी हो रही है, किसानों की आमदनी बढ़ाने का वादा पूरा नहीं हुआ और जीएसटी की वजह से छोटे व्यापारियों की कमर टूट गई। उन्होंने कहा –
“प्रधानमंत्री मोदी खुद अपनी पीठ थपथपा रहे हैं जबकि आम जनता परेशान है।”
विदेश नीति और पड़ोसी देशों पर सवाल
भूपेश बघेल ने विदेश नीति पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि –
पड़ोसी देशों से भारत के रिश्ते खराब हो रहे हैं।
पाकिस्तान से सीजफायर के चलते भारत का कूटनीतिक प्रभाव कमजोर पड़ा है।
नेपाल में हिंसक झड़पें मोदी सरकार की नाकामी का सबूत हैं।
जातीय जनगणना और चुनाव आयोग पर टिप्पणी
उन्होंने दावा किया कि जातीय जनगणना केंद्र सरकार ने राहुल गांधी के दबाव में की। साथ ही चुनाव आयोग की पारदर्शिता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि लोकतंत्र के लिए यह चिंता का विषय है।
बिहार की राजनीति और महागठबंधन
बघेल ने स्पष्ट किया कि पटना की यह बैठक महागठबंधन का चेहरा तय करने के लिए नहीं, बल्कि कांग्रेस को मजबूत करने की दिशा में हुई है। उन्होंने खड़गे के बयान का समर्थन करते हुए कहा –
“नीतीश कुमार बीजेपी के लिए भोज्य बने हुए हैं और उन्हें कभी भी दरकिनार किया जा सकता है।”
Author: Noida Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)







