अलीगढ़।
जीटी रोड पर मंगलवार सुबह लगभग 5:30 बजे हुए एक भीषण सड़क हादसे ने लोगों को दहला दिया। बताया जा रहा है कि 100 की रफ्तार से जा रही एक कार का अचानक टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी साइड में जा रहे कैंटर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि देखते ही देखते दोनों वाहनों में आग लग गई और धमाके के साथ लपटें उठने लगीं।
प्रत्यक्षदर्शी सत्यभान ने बताया कि हादसा होते ही वे दौड़कर मौके पर पहुंचे और कार में फंसे एक व्यक्ति को खींचकर बाहर निकाला। लेकिन जब तक अन्य लोगों को बचाने की कोशिश की गई, आग ने दोनों वाहनों को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। उनकी आंखों के सामने सभी लोग जिंदा जल गए।
हादसे में कार सवार तीन लोग और कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। करीब 10-15 मिनट में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गाड़ियों में मौजूद शव कंकाल में तब्दील हो चुके थे। सभी शवों को बॉडी बैग में भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया।
एसपी देहात अमित जैन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि कार का नंबर प्लेट पूरी तरह जल चुका है। अब चेसिस नंबर के आधार पर मालिक और मृतकों की पहचान की जा रही है। एड्रेस मिलने के बाद परिजनों को सूचना दी जाएगी।
हादसे की वजह से हाईवे पर लंबा जाम लग गया था। पुलिस ने क्रेन बुलाकर जली हुई गाड़ियों को हटवाया और यातायात बहाल कराया।
पुलिस के मुताबिक मरने वालों में कैंटर चालक, कार सवार एक महिला, बच्चा और एक पुरुष शामिल हैं। हादसा अकराबाद थाना क्षेत्र के गोपी पुल के पास हुआ।
यह हादसा एक बार फिर से सवाल खड़ा करता है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाना किस तरह से जिंदगी को चंद पलों में खत्म कर देता है।
 
				Author: Noida Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)
 
								 
								

 
															




