पटना | एशियन टाइम्स ब्यूरो
राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो किराए के मकान में रहकर लॉटरी समेत अन्य ऑनलाइन माध्यमों से देशभर के लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे।
इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) परिचय कुमार ने प्रेस वार्ता कर मामले की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रामकृष्ण नगर थाना अंतर्गत शिवनगर जक्खियारपुर इलाके में एक किराए के मकान से साइबर ठगी संचालित होने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के सत्यापन के बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई, जहां से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
1
3 मोबाइल फोन जब्त, लाखों के लेनदेन के संकेत
छापेमारी के दौरान पुलिस ने साइबर ठगी में इस्तेमाल किए जा रहे 13 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ईमेल, व्हाट्सएप और टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से लोगों को लॉटरी व अन्य झांसे देकर उनके यूपीआई और बैंक खातों में अवैध रूप से पैसे मंगवाते थे। पुलिस को अब तक लाखों रुपये के लेनदेन के साक्ष्य मिले हैं, हालांकि सटीक राशि की जांच जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है—
-
चिंटू कुमार (निवासी: नालंदा जिला, बिहार)
-
रबिन (निवासी: बेंगलुरु, कर्नाटक)
-
मधुसूदन रेड्डी (निवासी: नारायणपेट जिला, कर्नाटक)
-
गोविंद राज
चार में से तीन आरोपी कर्नाटक और एक बिहार का रहने वाला है।
मास्टरमाइंड फरार, तलाश जारी
नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) ने बताया कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड फिलहाल फरार है, जिसने मकान किराए पर लिया था और पूरे नेटवर्क का संचालन कर रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि यह गिरोह पैन इंडिया स्तर पर साइबर ठगी को अंजाम दे रहा था और बिहार के साथ-साथ कई अन्य राज्यों के लोगों को निशाना बना रहा था।
रिमांड पर पूछताछ, अन्य राज्यों से समन्वय
पुलिस सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, ताकि गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों, इस्तेमाल किए गए बैंक खातों और तकनीकी नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा सके। इस मामले में कर्नाटक पुलिस से भी सहयोग लिया जाएगा।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आम नागरिकों, विशेषकर मकान मालिकों, से अपील की है कि वे किराएदारों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से कराएं और इसकी सूचना स्थानीय थाने को दें, ताकि इस तरह के साइबर अपराधों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
Author: Noida Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)





