सैयारा’ का सुनहरा सफर : 50 दिन बाद भी कायम है दर्शकों का प्यार

बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर 50 दिन पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट अहान पांडे और अनीत पड्डा ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस का आभार जताया।

अहान पांडे ने इंस्टाग्राम पर अनीत पड्डा संग कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा –
“आज हमारी फिल्म को रिलीज हुए 50 दिन पूरे हो गए हैं। यह फिल्म हमें इस दुनिया से और इस दुनिया को हमसे मिलवाने वाली है। जो प्यार हमें मिला है, वह इस बात का सबूत है कि अगर आप जादू पर विश्वास करते हैं, तो दुनिया भी उसे महसूस करने लगती है।”

उन्होंने आगे लिखा –
“यह पल हमारे लिए बेहद भावुक है। आपने हमारी हर कमजोरी और हर एहसास को स्वीकार किया। यही हमें याद दिलाता है कि सच्चाई और प्यार इस दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है।”

फिल्म सैयारा को लगातार दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। 50 दिन पूरे होने के बाद भी थिएटर्स में इसकी पकड़ मजबूत बनी हुई है। दर्शकों की इसी पसंद ने इसे साल 2025 की सबसे खास हिट फिल्मों में शामिल कर दिया है।

@AT Saumya

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

ASAIN TIMES NEWS NETWORK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल