मुंबई MUMBAI=। कॉन्ट्रोवर्सियल शो ‘बिग बॉस 15′ (Bigg Boss 15) का हर एपिसोड फैंस के बज को हाई करता नजर आ रहा है। बीती रात शो से मिड वीक इविक्शन हुआ और इस दौरान घर से दो जंगलवासी विधि पांड्या (Vidhi Pandya) और डोनल बिष्ट (Donal Bisht) बेघर हो गईं। दो हसीनाओं को एक साथ घर से बेघर किए जाने पर जहां फैंस दंग रह गए हैं तो वहीं, इस शो को फॉलो करने वाले सेलेब्स भी हैरानी जताते नजर आए हैं।
विधि पांड्या और डोनल बिष्ट को एक साथ बाहर किए जाने पर टेलीविजन एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Panjabi) और देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) का गुस्सा फूट पड़ा है। दोनों को ट्विटर पर पोस्ट कर बिग बॉस के प्रति नाराजगी जाहिर करते देखा गया है। बिग बॉस के फैसले को गलत बताते हुए काम्या पंजाबी ने लिखा,’घरवाले कौन होते हैं डिसाइड करने वाले? जनता को डिसाइड करने दीजिए ना… अभिनव के साथ भी ऐसा ही हुआ था। यह गलत है।’
काम्या पंजाबी के अलावा ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) की एक्स तेज तर्रार कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी इस ट्विस्ट के खिलाफ आवाज बुलंद की है। देवोलीना भट्टाचार्जी ने ट्वीट कर लिखा है, ‘यह वाकई गलत है। सब भेड़ चाल… खुद का दिमाग है ही नहीं फैसले लेने के लिए। अब सब नॉमिनेट हो गएं… इसे ही कर्मा कहते हैं।’
‘Bigg Boss= के फैंस ने भी मेकर्स के इस फैसले को गलत करार दिया है। साथ ही यूजर्स शो के मेकर्स को खरी खोटी सुनाते देखे जा रहे हैं। ऑडियंस का मानना है कि शो का हिस्सा कौन होगा, इसका फैसला सिर्फ जनता के हाथ होना चाहिए। शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स को ये अधिकार बिल्कुल नहीं देना चाहिए। लोगों का ये भी कहना है कि डोनल बिष्ट और विधि पांड्या बहुत अच्छा खेल खेल रही थीं। दोनों को बिना ड्रामा किए गेम में दिमाग लगाकर आगे बढ़ते देखा जा रहा था। ऐसे में कंटेस्टेंट्स के जरिए दोनों को बाहर कर देना सरासर गलत है।