श्रीलंकाई ब्यूटी जैकलीन फर्नांडीज का बॉलीवुड करियर संकट में है. उनके 12-13 साल के करियर को हमेशा मल्टी स्टारर फिल्मों या सलमान खान का साथ मिला, पिछली तीन फिल्में बच्चन पांडे, अटैक और विक्रांत रोना ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थी. इस बीच उनका नाम सुकेश चंद्रशेखर के साथ जोड़ा गया, जिन्होंने अतीत में सैकड़ों करोड़ की ठगी की थी और ईडी ने उनका नाम आरोपियों की सूची में शामिल किया था, उसके बाद बॉलीवुड निर्माता-निर्देशकों ने उन्हें उनसे दूर कर दिया है. इस मामले में जिस तरह से जैकलीन के खिलाफ समन जारी किया गया है, उससे अब फिल्में उनके हाथ से निकल रही हैं.
जैकलीन की पूरी हो चुकी फिल्में इस साल आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही हैं. पहली फिल्म रामसेतु होगी, जिसमें अक्षय कुमार हीरो हैं. फिल्म अक्टूबर में रिलीज होगी. जबकि दूसरी फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी की सर्कस है. जिसमें जैकलीन रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आएंगी. ऐसे में इस पुराने प्रोजेक्ट के पूरा होते ही जैकलीन के सामने नए काम का संकट आ खड़ा हुआ है. ईडी द्वारा जैकलीन को आरोपी बनाए जाने के बाद उनका भविष्य खतरे में है. ऐसे में निर्माता-निर्देशक किसी भी तरह का रिस्क लेने को तैयार नहीं हैं. कोई भी उन्हें अपनी फिल्म में साइन करने के लिए राजी नहीं है.