दिल्ली में फिर फैली दहशत, ईमेल के जरिए धमकी भेजे जाने से मचा हड़कंप
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बम धमकी का साया मंडरा गया है। शुक्रवार सुबह दिल्ली हाईकोर्ट और करीब 50 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी के बाद दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंचीं और तलाशी अभियान शुरू किया। हालांकि अब तक किसी तरह का विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है
हाईकोर्ट परिसर खाली कराया गया
दिल्ली हाईकोर्ट प्रशासन को सुबह एक धमकी भरा ईमेल मिला। मेल में साफ तौर पर लिखा था कि परिसर में 3 बम रखे गए हैं और दोपहर 2 बजे तक इमारत को खाली कर दिया जाए। इस मेल के सामने आते ही अदालत परिसर में हड़कंप मच गया और पूरे कैंपस को तुरंत खाली कराया गया।
स्कूलों में भी फैली अफरातफरी
इसी बीच दिल्ली के लगभग 50 स्कूलों को भी धमकी भरे ईमेल मिले। जिनमें मालवीय नगर, प्रासाद नगर, द्वारका और पीतमपुरा इलाके के कई स्कूल शामिल हैं। बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और कई स्कूलों ने सुरक्षा के चलते ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
यह कोई पहला मामला नहीं है। जुलाई और अगस्त में भी लगातार दिल्ली और बेंगलुरु के स्कूलों को बम धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं। जुलाई में तो 5 दिनों तक लगातार अलग-अलग स्कूलों को धमकी भेजी गई थी। पिछले साल भी जांच में सामने आया था कि कई बार यह मेल छात्रों ने परीक्षा टालने के लिए भेजे थे।
साइबर सेल की जांच जारी
दिल्ली पुलिस साइबर सेल ने ईमेल की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हर धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है। मेल सर्वर और संदिग्ध अकाउंट्स की ट्रेसिंग की जा रही है ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके
बार-बार हो रही इन धमकियों से अभिभावक परेशान हैं और बच्चे दहशत में हैं। पुलिस की जांच से जल्द ही साफ होगा कि इसके पीछे कौन लोग हैं और उनकी मंशा क्या है।
@ AT Saumya
 
				Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK
 
								 
								

 
															




