कोरोना के कारण सलमान खान और कटरीना कैफ की टाइगर 3 की दिल्ली मे शूटिंग टली

322

मुंबई (एएनआई)। कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए सलमान खान और कटरीना कैफ जैसे स्टार वाली फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग टल गई है। इस फिल्म कि शूटिंग दिल्ली में होने वाली थी।

यशराज फिल्म्स से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि, “कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का खतरा बढ़ने के कारण निर्माताओं द्वारा इस फिल्म की शूटिंग को टाल दिया गया है। इस फिल्म का कुछ हिस्सा दिल्ली में शूट होना था। इस 15 दिन के कार्यक्रम, जिसकी शुरुआत 12 जनवरी से होनी थी। जिसे कोरोना के खतरे को बढ़ते देखते हुए टाल दिया गया है। इसे निर्माताओं द्वारा बाद में शूट किया जाएगा।”

इमरान हाशमी भी फिल्म में दिखेंगे
इस फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ जैसे सितारों के साथ-साथ इमरान हाशमी भी दिखाई देंगे। फिल्म का बड़ा हिस्सा पिछले साल रूस, तुर्की और ऑस्ट्रिया में शूट हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here