Description
मिहिका कुशवाहा की ऐसी तस्वीरें देखकर आप चौक जायेंगे बॉलीबुड फ़िल्म आगरा समाचार – आगरा की बेटी एक्ट्रेस मिहिका कुशवाहा ने हिंदी फिल्म जगत में पैर रखते ही अपने लिए एक ख़ास जगह बना ली है । अब वे दिन दूर नहीं जब आप उन्हें हिंदी फिल्म जगत के बड़े सितारों के साथ परदे पर देख पाएंगे । एक्ट्रेस मिहिका कुशवाहा को आपने डिअर दिआ मूवी में बहुत ही साधारण रूप में देखा होगा। लेकिन आपको यह जानकार खूब ही आश्चर्य होगा।कि असल में मिहिका कुशवाहा ऐसी नहीं दिखती । मिहिका कुशवाहा का लुक काफी ग्लैमरस है । जो की आप उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल फेसबुक और इंस्ट्राग्राम पर देख सकते हो । एक विशेष इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि डिअर दिआ मूवी में फिल्म के डायरेक्टर के. एस. अशोका को फिल्म के लिए बहुत ही साधारण लड़की की तलाश थी। इसलिए उन्हें अपने लुक को डाउन करना पड़ा। यहाँ तक की उन्हें अपना बजन भी ५ किलोग्राम बढ़ाना पड़ा। और पूरी मूवी बिना मेकअप लुक के शूट हुयी। किरदार एक आम सेहमी सी लड़की का था। इसलिए जीन्स, टॉप, टीशर्ट जैसे कपडे भी पहने नहीं दिए गए ।यहाँ तक की हेयर स्टाइल भी बिलकुल सिंपल दी गयी थी । न लिपस्टिक, न पाउडर, न फाउंडेशन
 
				 
								 
								

 
															




