अशनीर ग्रोवर को मिला बिग बॉस 19 वाइल्ड कार्ड एंट्री का ईमेल ऑफर, सलमान खान संग पुराने विवाद पर फिर चर्चा

अशनीर ग्रोवर को मिला बिग बॉस 19 वाइल्ड कार्ड एंट्री का ऑफर

नई दिल्ली: भारतपे के पूर्व को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ईमेल का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें उन्हें रियलिटी शो बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए इनवाइट किया गया था।

यह ईमेल कथित तौर पर Banijay Group India से आया था। हालांकि, यह मेल असली है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। अशनीर ने इस मेल को मजाकिया अंदाज में शेयर करते हुए लिखा –
“हाहा! सलमान भाई से पूछ लो, मैं तब तक फ्री हो जाऊंगा। ये ‘मेल मर्ज’ किसी की नौकरी खा जाएगा।”

अशनीर ग्रोवर और सलमान खान का विवाद

पिछले साल बिग बॉस 18 के दौरान अशनीर ग्रोवर और सलमान खान के बीच विवाद सुर्खियों में रहा था। मामला अशनीर के पुराने बयानों को लेकर बढ़ा था।

अशनीर ने बताया था कि उन्होंने सलमान से एक शूटिंग के दौरान मिलने की कोशिश की थी, लेकिन मैनेजर ने उन्हें फोटो खिंचवाने से मना कर दिया। इसके बाद जब अशनीर बिग बॉस 18 में पहुंचे, तो सलमान खान ने उनके बयानों को लेकर मंच पर ही कड़ी फटकार लगाई थी।

सलमान ने कहा था कि
“आदमी क्या बोल रहा है और क्यों बोल रहा है, यह समझना जरूरी है। टीवी पर खुद को बड़ा दिखाकर हीरो बनना एक बात है, लेकिन पर्सनली मिलते वक्त ऐसी बातें नहीं होनी चाहिए।”

विवाद के बाद फिर चर्चा में आए अशनीर

बाद में अशनीर ने शो पर ही सलमान से माफी मांगी थी और कहा था कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुँचाने का नहीं था। लेकिन इसके बावजूद दोनों के बीच की खटपट लंबे समय तक चर्चा में रही।

अब बिग बॉस 19 के ईमेल इनवाइट के बाद सोशल मीडिया पर फिर से अशनीर ग्रोवर और सलमान खान का नाम एक साथ सुर्खियों में है।

अशनीर ग्रोवर का यह ईमेल इनवाइट असली है या नहीं, इस पर अभी सवाल बना हुआ है। लेकिन इतना तय है कि अगर वह बिग बॉस 19 में एंट्री लेते हैं, तो यह सीजन दर्शकों के लिए और भी ज्यादा दिलचस्प हो सकता है।

@AT Saumya

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

ASAIN TIMES NEWS NETWORK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल