अदनान सामी ने बताया आखिर क्यों उन्होंने इंस्टाग्राम से कहा अलविदा।

286

अदनान सामी एक ऐसे गायक जिनके गाने बच्चे से लेकर बड़ो तक को दीवाना बना कर रखता है। ऐसे में अदनान सामी ने तब अपने फैंस को चौका दिया जब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से सभी पोस्ट को डिलीट करके एक पोस्ट अपलोड किया जिसमे उन्होंने अलविदा लिखा था।
ऐसे में उनके फैंस ने जब ये देखा तो वह हैरान हो गए और उनसे पूछने लगे की आखिर कर क्यू अपने ऐसा किया।

इन्ही सब सवालों का जवाब देते हुए अदनान सामी ने अपने फैंस को बताया की असल में A.L.W.I.D.A उनके नए एलबम का नाम है ।
ये सुनकर उनके फैंस ने राहत की सांस ली।
असल में अदनान सामी ने ये गाने की पब्लिसिटी के लिए आजमाया था, हालाकि अब इस तरह के हथकंडे पुराने हो चुके है।

अदनान सामी ने इससे पहले तब भी चौकाया था, जब उनकी एक फोटो वायरल हुई थी, फोटो में अदनान सामी एक दम स्लिम ऐंड फिट लग रहे थे। फैंस विश्वास नही कर पा रहे थे की ये अदनान सामी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here