UP: सीएम योगी को धमकी देने वाले पर दो करोड़ का इनाम,

218

एक फेसबुक अकाउंट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सिर काटने पर दो करोड़ के इनाम की घोषणा का मैसेज वायरल होने पर मुरादाबाद पुलिस अधिकारियों में खलबली मच गई। इस मामले में एसएसपी के निर्देश पर सिविल लाइंस पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस इस मामले में दो लोगों से पूछताछ कर रही है।मुरादाबाद पुलिस के पेज पर मुख्यमंत्री के नाम पर आपत्तिजनक शब्द लिखने की जानकारी मिलने पर आरएसएस की महिला कार्यकर्ता आयुषी माहेश्वरी ने मुरादाबाद पुलिस को ट्विटर पर टैग कर जानकारी दी। साथ ही इस मामले में कार्रवाई की मांग की।

मैसेज को देखने के बाद पुलिस अधिकारी सकते में आ गए। फेसबुक एकाउंट आत्म प्रकाश पंडित का दिखाई दे रहा था। पुलिस ने आत्म प्रकाश पंडित को बुलाकर पूछताछ की। आत्म प्रकाश का कहना था कि उसने ऐसा मैसेज अपलोड नहीं किया है।

पूछताछ के बाद एसएसपी के निर्देश पर सिविल लाइंस पुलिस ने हेड कांस्टेबल रूपेश कुमार यादव की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ धारा 153, 505(2) एवं 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मामले में एसएसपी ने जांच साइबर सेल को सौंप दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here