सोनिया गाँधी को फिर हुआ कोरोना, जयराम नरेश ने दी जानकारी

233

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी एक बार फिर से कोरोना संक्रमित हो गई हैं। इसकी जानकारी कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दी है। जयराम रमेश ने ट्वीट कर बताया कि सोनिया गांधी की कोरोना की जांच पॉजिटिव आयी है। वह कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार आइसोलेशन में हैं। इससे पहले सोनिया गांधी इसी साल जून महीने में कोरोना पॉजिटिव हुई थीं। कोरोना संक्रमण के कारण कई प्रकार की दिक्कतों के चलते उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। कई दिनों की इलाज के बाद वह फिर से ठीक हुई थीं। 75 साल की सोनिया गांधी पिछले कई महीनों से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से जूझ रही हैं।

भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 15,815 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 68 संक्रमित लोगों की मौत हुई। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को दी। 60 संक्रमित लोगों की मौत के साथ देशभर में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,26,996 हो गया है। इसी अवधि में 20,018 मरीज महामारी से ठीक भी हुए हैं, जिससे यह आंकड़ा बढ़कर 4,35,93,112 हो गया है। नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट 98.54 प्रतिशत दर्ज किया गया है। डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर 4.36 प्रतिशत रह गया है, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.79 प्रतिशत रहा। साथ ही इसी अवधि में देशभर में कुल 3,62,802 कोविड टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 87.99 करोड़ से अधिक हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here