सी एम शिंदे ग्रुप के विधायक का विवादित बयान, दर्ज़ हुई शिकायत

उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने सीएम एकनाथ शिंदे गुट के विधायक प्रकाश सुर्वे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि उन्होंने एक कार्यक्रम में शिवसैनिकों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया। घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल है। इसमें सुर्वे कथित तौर पर कहते हैं, ‘अगर आप उनका हाथ नहीं तोड़ सकते हैं तो पैर तोड़ दो। मैं अगले दिन तुम्हारी जमानत कराने पहुंच जाऊंगा।”

सुर्वे वायरल वीडियो में कथित तौर पर कहते हैं, ‘अगर कोई तुम्हे कुछ कहता है तो उसे जवाब दो। किसी की भी गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्हें जवाब दो। मैं प्रकाश सुर्वे तुम्हारे लिए खड़ा हूं। अगर तुम उनके हाथ नहीं तोड़ सकते टांग तोड़ दो। अगले दिन तुम्हे जमानत दिलवा दूंगा। चिंता बिल्कुल मत करो।’ मगथाने से विधायक प्रकाश सुर्वे आगे कहते हैं, ‘हम किसी से नहीं लड़ेंगे। लेकिन अगर कोई हमसे लड़ेगा तो हम छोड़ेंगे भी नहीं।’

वहीं शिंदे गुट के विधायक का विवादित वीडियो वायरल होने के बाद ठाकरे समूह के कार्यकर्ताओं ने प्रकाश सुर्वे के खिलाफ दहिसर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

AT Desk
Author: AT Desk

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल