वोट की चोरी नहीं, डकैती की जा रही है : तेजस्वी याद
सासाराम (एशियन टाइम्स ब्यूरो):
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एसएसआईआर मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और चुनाव आयोग पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत हैं और इसे खत्म नहीं होने दिया जाएगा।
तेजस्वी यादव ने कहा कि “वोट की चोरी नहीं, बल्कि डकैती की जा रही है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है और मतदाता सूची में गड़बड़ी की गई है। यादव ने कहा कि जिन लोगों को मृत घोषित किया गया है, उनके साथ राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और ‘इंडिया गठबंधन’ की वोटर अधिकार यात्रा से जनता का विश्वास और मजबूत होगा।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ घोषणाएं करते हैं, लेकिन बिहार को ठोस काम नहीं मिला। बिहार को हमेशा चुनावी वादों से छलने की कोशिश की गई।”
तेजस्वी यादव ने अपने 17 महीने के उपमुख्यमंत्री कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि “हमारी राजनीति सिर्फ बातों तक सीमित नहीं है, हमने काम करके दिखाया है। बिहार के लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि लोकतंत्र खत्म नहीं होने दिया जाएगा। हम सब मिलकर जनता के हक के लिए संघर्ष करेंगे।”
विपक्ष की ओर से राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा 16 दिनों में लगभग 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)