विषय,भाजपा नेता नितेश सिंह जी का पटना एयरपोर्ट पर पर्स हुआ चोरी ।

 

पटना बिहार
विषय,भाजपा नेता नितेश सिंह जी का पटना एयरपोर्ट पर पर्स हुआ चोरी ।
आज सुबह पटना एयरपोर्ट पर छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के आगमन पर स्वागत समारोह के दौरान भीड़ में अखिल भारतीय क्षत्रिय सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा नेता नितेश सिंह जी का पॉकेट मारो ना पैकेट से पर्स चुरा लिया यह घटना उसे वक्त हुआ जब संसद का यह स्वागत कर रहे थे अपने समर्थकों के साथ,
पॉकेट बाग में करीब ₹12000 आधार कार्ड पैन कार्ड पैन कार्ड वोटर कार्ड एटीएम कार्ड 2 बैंक का पीएनबी और सेंट्रल बैंक का था और कई इंपोर्टेंट कागजात थे जिसमें भाजपा के सक्रिय सदस्य का रसीद सहित,
नितेश सिंह जी ने बचाया की आए दिन पटना एयरपोर्ट पर इस प्रकार की घटना घटती रहती है और प्रशासन संज्ञान नहीं लेती और संज्ञान लेने पर भी कार्रवाई जल्दी नहीं करती उन्होंने एयरपोर्ट थाना में सन्हा दर्ज करवाया और वहां के थाना प्रभारी कोई जानकारी, नितेश सिंह जी का कहना है कि एयरपोर्ट में लगे कैमरा सीसीटीवी से चोर को पकड़ा जा सकता है और उसे पर खड़ा करवाई किया जा सकता है यदि प्रशासन चाहती है तो, उन्होंने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि इस मामले की जल्द से जल्द निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए और जो दोषी पाया जाए उसके कठोर कार्रवाई हो ।
वहां पर मौजूद छपरा निवासी रणविजय सिंह मनोज सिंह धर्मेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद रहें ।

Bihar Desk
Author: Bihar Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल