प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाना चोटिल संकेत सरगर का हाल

406

बर्मिंघम में वजन उठाने के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गए भारोत्तोलक संकेत सर्गर के आश्चर्य की उस वक्त कोई सीमा नहीं रही, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके पास आकर उनकी चोट का हाल लिया। संकेत कहते हैं कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि पीएम ने जब उनसे कहा कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। वह अधिकारियों को आदेश देंगे कि तब तक उनका ख्याल रखा जाए, जब तक वह पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते हैं।
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद संकेत अभी पीएम आवास से बाहर आए ही थे कि उन्हें साई से सूचना मिली की वह अपनी कोहनी की रिकवरी के लिए अमेरिका जा रहे हैं, जहां उनका इलाज डॉ. आरोन हार्शिग करेंगे, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक से पहले मीराबाई चानू को ठीक किया था।

संकेत के मुताबिक पीएम ने उनसे पूछा कि सर्जरी के बाद उन्हें और क्या परेशानियां आ रही हैं। संकेत कहते हैं कि उन्हें पीएम की सबसे अच्छी बात यह लगी, जब उन्होंने उनसे कहा कि जब तक वह पूरी ठीक नहीं हो जाते हैं तब तक खेल को शुरू नहीं करें। पूरी तरह रिकवरी होने के बाद ही खेल आरंभ करें। वह हैरान थे कि प्रधानमंत्री होकर भी वह उनकी छोटी से छोटी बात का ख्याल रख रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here