पूर्व विधायक अनंत सिंह जेल से रिहा, मोकामा लौटने की तैयारी में

पटना,  पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद बुधवार को जेल से रिहा कर दिया गया। वे मोकामा गोलीकांड मामले में गिरफ्तार थे। रिहाई के बाद गुरुवार को वे पटना से मोकामा के लिए रवाना होंगे।

अनंत सिंह का काफिला NH-31 से बख्तियारपुर, अथमलगोला और बाढ़ होते हुए मोकामा पहुंचेगा। इस दौरान कई स्थानों पर उनके समर्थक उनका जोरदार स्वागत करेंगे। खासतौर पर बख्तियारपुर, बाढ़ के दाहौर और भुवनेश्वरी चौक पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद वे मोकामा विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे।

मीडिया से बातचीत में अनंत सिंह ने कहा, “मैं मोकामा से नीतीश कुमार की पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ूंगा।” उन्होंने यह भी दावा किया कि मोकामा में जो भी उनके सामने होगा, उसकी जमानत जब्त हो जाएगी।

तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए अनंत सिंह ने कहा कि तेजस्वी की पार्टी 15 सीटों पर सिमट जाएगी और नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।

गौरतलब है कि अनंत सिंह को मंगलवार को मोकामा गोलीकांड मामले में पटना हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। इसके बाद बुधवार को वे जेल से रिहा हुए और समर्थकों के साथ पटना से मोकामा रवाना होने की तैयारी में

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल