दिल्ली: संसद में कांग्रेस सांसदों ने महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में काले कपड़े पहने

240

नई दिल्ली:

देश में महंगाई के खिलाफ संसद में कांग्रेस के हंगामे के बाद आज से सड़कों पर भी कांग्रेस का हल्लाबोल होगा. सुबह 9.30 बजे राहुल गांधी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे, उसके बाद कांग्रेसी नेता, सांसद और वर्किंग कमेटी के सदस्य कांग्रेस हेडक्वॉर्टर से मार्च करेंगे. इसके साथ ही कांग्रेसी सांसद संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक सुबह 11 बजे मार्च करने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगा है, ताकि वो ज्ञापन दे सकें. हालांकि अभी तक राष्ट्रपति भवन की तरफ से कांग्रेस को समय नहीं मिल पाया है…. कांग्रेस के सभी नेताओं को विधान भवन से ही गिरफ्तार कर लिया गया उन्हें राज भवन तक पहुंचने की परमिशन नहीं दी गई और जो नेता मुंबई के दूसरे हिस्से से प्रदर्शन में पहुंचने वाले थे उन सभी को उनके घर पर ही हिरासत में ले लिया गयादिल्ली: महंगाई और बेरोज़गारी के विरोध में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने काला कुर्ता और पगड़ी पहनी।
महंगाई, बेरोज़गारी और GST की लूट आदि के ख़िलाफ़ कांग्रेस आज प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेगी। यह आंदोलन हमारा गांव-गांव, कस्बे-कस्बे में चलेगा। हम लोगों से अपील करते हैं कि अगर आप इस सबसे त्रस्त हैं तो हमारा साथ दिजीए: कांग्रेस नेता हरीश रावत, दिल्ली
किसी ने कभी कल्पना नहीं की थी कि देश में ऐसा वक्त भी आएगा कि तिरंगों के लिए लोगों को समाप्त होते देखा जाएगा। कोई कल्पना नहीं कर सकता जिस रूप में संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं। महंगाई, बेरोज़गारी, GST पर कोई सुनवाई करने वाला नहीं है: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, दिल्ली
विपक्ष कानूनी ढांचा, न्यायिक संरचना, चुनावी संरचना के बल पर लड़ती है। यह सब ढांचे सरकार का समर्थन कर रहे हैं क्योंकि सरकार ने अपने लोग इन संस्थानों में बैठा रखे हैं। हिंदुस्तान का कोई भी संस्थान स्वतंत्र नहीं है, वह RSS के नियंत्रण में है: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, दिल्ली
विपक्ष कानूनी ढांचा, न्यायिक संरचना, चुनावी संरचना के बल पर लड़ती है। यह सब ढांचे सरकार का समर्थन कर रहे हैं क्योंकि सरकार ने अपने लोग इन संस्थानों में बैठा रखे हैं। हिंदुस्तान का कोई भी संस्थान स्वतंत्र नहीं है, वह RSS के नियंत्रण में है: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, दिल्ली

मैं जितना लोगों की आवाज़ उठाता हूं, जितना सच बोलता हूं उतना ज़्यादा मुझ पर हमला किया जाता है। मैं लोकतंत्र के लिए खड़े होने का अपना काम करता रहुंगा… यह बात समझ लीजिए कि जो धमकाता है वह डरता है: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

मैं जितना लोगों की आवाज़ उठाता हूं, उतना ज़्यादा मुझ पर हमला किया जाता है: राहुल गांधी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here