जन सुराज में बवाल: टिकट बंटवारे पर कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा, 21 हजार लिए टिकट किसी और को दिया!

एशियन टाइम्स स्पेशल रिपोर्ट

पटना
जन सुराज पार्टी में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होते ही बगावत शुरू हो गई। पार्टी ऑफिस के बाहर भारी संख्या में कार्यकर्ता जमा होकर नारेबाज़ी करने लगे। पटलिपुत्र कार्यालय के बाहर पहुंचे कार्यकर्ता अमर कुमार सिन्हा ने चौंकाने वाला आरोप लगाया कि —

पार्टी ने मुझसे कुहरार विधानसभा से टिकट देने का वादा किया था, लेकिन अंतिम वक्त पर सीट किसी और को दे दी गई।”

—“इसके लिए मुझसे ₹21,000 लिए गए थे। मैंने 5 जनसभाएं भी करवाईं, लेकिन टिकट किसी कैसी सिन्हा नाम की महिला को दे दिया गया। पार्टी में अब परिवारवाद और पक्षपात हावी हो गया है।”उन्होंने जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर (PK) और RCP सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि — “RCP सिंह ने अपनी बेटी को टिकट दिलवाया, जबकि मेहनत हमने की थी। PK बिहार में बदलाव की बात करते हैं, लेकिन खुद बेईमानी कर रहे हैं। दूसरे को चोर बोलकर खुद को ईमानदार साबित करना चाहते हैं।”

इस विवाद के बाद कई कार्यकर्ताओं ने खुलकर विरोध जताया। कुछ ने पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया है। दूसरी तरफ बड़ा झटका: 125 करोड़ की मानहानि केस में प्रशांत किशोर को कोर्ट का नोटिस

गुरुवार को भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल द्वारा दर्ज कराए गए ₹125 करोड़ के मानहानि मामले में बेटिया न्यायालय ने केस एडमिट कर लिया है। कोर्ट ने प्रशांत किशोर को नोटिस जारी करते हुए विशेष दूत के ज़रिए समन देने का आदेश दिया है।

सांसद की ओर से मैन्डेटरी इंजंक्शन पेटिशन भी दायर की गई थी, जिस पर कोर्ट ने “कारण बताओ नोटिस” जारी किया है।

राजद-भाजपा में भी टिकट को लेकर हंगामा

टिकट बंटवारे को लेकर केवल जन सुराज ही नहीं, बल्कि राजद और भाजपा में भी असंतोष बढ़ता जा रहा है। गुरुवार रात राबड़ी आवास के बाहर सैकड़ों कार्यकर्ता टिकट की मांग को लेकर डेरा डाले रहे।“हमें जब तक टिकट नहीं मिलता, हम यहां से नहीं हटेंगे।”
कई कार्यकर्ताओं ने भास्कर से बात करते हुए बताया कि उन्हें “आश्वासन तो मिला, पर टिकट नहीं।”

 महिला कार्यकर्ता पुष्पा सिंह का दर्द

जन सुराज की पूर्व पार्षद पुष्पा सिंह ने कहा — “मैं घर में नहीं बैठी। तीन साल से प्रशांत किशोर के साथ काम किया, रैलियां कीं, जनसंपर्क किया। मैंने तो उम्मीदवार बनने की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली थी। लेकिन टिकट उन लोगों को दे दिया गया जो क्षेत्र में दिखाई तक नहीं देते।”

उन्होंने कहा —

 “बनियापुर-मशरख की जनता जन सुराज का हिसाब ज़रूर करेगी।”

गुरुवार को जन सुराज पार्टी ने 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। नामों की घोषणा के साथ ही कई जगहों पर बवाल मच गया। टिकट न मिलने से नाराज़ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस पर हंगामा किया, कुछ ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।वहीं, दूसरी तरफ प्रशांत किशोर के खिलाफ ₹125 करोड़ का मानहानि केस पार्टी की छवि पर बड़ा धक्का माना जा रहा है।

@tanvir sheikh

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल