जगदीप धनकड़ आज लेंगे उपराष्ट्रपति की शपथ, राष्ट्रपती भवन में होगा शपथ समारोह।

225

देश के 14वे राष्ट्रपति के रूप में जगदीप धनकड़ आज लेंगे शपथ, ये शपथ समारोह राष्ट्रपति भवन में 12:30 बजे होगा। जिसमे जगदीप धनकड़ को राष्ट्रपती द्रौपदी मुर्मू दिलाएंगी शपथ।
हाल ही में हुए उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए जगदीप धनकड़ ने एनडीए की तरफ से उम्मीदवार थे तो वही विपक्ष की तरफ से मार्ग्रेट अल्वा थी।
जगदीप धनकड़ को कुल 528 मिले तो वही मार्ग्रेट अल्वा को 128 वोट।

जगदीप धनकड़ इससे पहले बंगाल के उपराज्यपाल रह चुके है, उपराष्ट्रपति की उम्मीदवार बनने के लिए उन्होंने बंगाल के राज्यपाल से इस्तीफा दे दिया। राज्यपाल के दिनो में उनके और ममता बनर्जी के विचार हमेशा पूरक था।
जगदीप धनकड़ देश के 14वे उपराष्ट्रपति बनेंगे। जगदीप का जन्म राजस्थान के झुंझुनूं में हुआ था, पिता पेशे से एक किसान परिवार से आते है। वही जगदीप धनकड़ पेशे से एक वकील रह चुके है।
उन्होने वकालत की पढ़ाई कर लॉ की डिग्री हासिल की है, साल 1990 में उन्होंने राजस्थान में सीनियर एडवोकेट का पद हासिल किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here