एबीवीपी का आरोप-छात्रसंघ चुनाव में आचार संहिता की उड़ रही धज्जियां

211

छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ने गहलोत सरकार और एनएसयूआई पर चुनाव में अचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा ने कहा कि गेट बंद होने के बाद गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं- छात्रों की पार्टियां चल रही है। सरकार और प्रशासन मिलकर एनएसयूआई को जिताने के लिए वहां पर पार्टियां कर रहे हैं।होशियार मीणा ने कहा कि डीजे बजा कर शोरगुल के साथ पार्टी चल रही है। आखिर इसका जिम्मेदार कौन है। मीणा ने आरोप लगाया कि सरकार के दबाव में विश्वविद्यालय के हॉस्टल वार्डन पर दवाब बनाकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रही है। छात्रावास का गेट आठ बजे बंद हो जाता है। आखिर में छात्र रात को गर्स्स हॉस्टल के अंदर क्या कर रहे हैं। होशियार मीणा ने गर्ल्स हॉस्टल में डीजे चलने का वीडियो भी शेयर किया है।वहीं छात्रसंघ चुनाव में भाग ले रहे छात्र नेताओं ने जयपुर में कई जगहों पर बैनर पोस्टर लगा दिया था। जिसके बाद छात्र नेताओं पर नगर निगम ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। जयपुर नगर निगम ग्रेटर के मालवीय नगर जोन ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत छात्र नेताओं के नाम से पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने शहर में पोस्टर लगाने वाले छात्र नेता पर पुलिस कार्रवाई करने के लिए लिखा है। शिकायत में छात्र नेता सचिन चौधरी, हेमंत पुजारी, नरेंद्र यादव, प्रताप भानु मीणा, मोहित गुर्जर, हरेंद्र सिंह चौधरी और देव पलसानिया के नाम शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here