आपातकालीन कोविड पैकेज के तहत झारखंड को मिले 654 करोड़ रुपए..स्वास्थ्य व्यवस्था होगी दुरुस्त…

236

झारखंड में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से पिछले वर्ष 2021 – 22 में ECRP -2 (EMERGENCY COVID RESPONSE PACKAGE) के तहत कुल 653.94 करोड़ की राशि दी गई है। इस राशि से झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार आएगा। बोकारो, गुमला, जामताड़ा, खूंटी, लातेहार, दुमका, में 50 बेड फील्ड हॉस्पिटल बनाने की भी योजना है। इसके अलावा रांची,रामगढ़, जमशेदपुर, कोडरमा, हजारीबाग और लोहरदगा में 100 बेडेड फील्ड हॉस्पिटल बनाए जाएंगे।

हॉस्पिटल में मेडिकल गैस पाइपलाइन होगी दुरुस्त

ECRP – 2 का उपयोग मेडिकल गैस पाइपलाइन को बेहतर बनाने में भी किया जा सकेगा, ताकि अस्पतालों के ट्रॉमा सेंटर में ऑक्सीजन सिलेंडर के भरोसे नहीं रहना पड़े। वहीं कोविड-19 की rt-pcr जांच व्यवस्था को भी मजबूत करने के लिए और भी ठोस कदम उठाए जाएंगे।

भारत में बढ़ रहे हैं लगातार कोरोना के मामले

मालूम हो कि भारत में 1 दिन में कोविड-19 के 8813 मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 44277194 पर पहुंच गई है। जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 111252 हो गई है। संक्रमण से 29 और मरीजों की जान गंवाने से मृतक की संख्या बढ़कर 527098 हो गई है। इस आंकड़ें में केरल द्वारा पुनर्मिलान किया गया मौत का एक मामला भी शामिल है। आंकड़ों के मुताबिक उपचाराधीन मामलों की संख्या में 1 दिन में 6256 मामलों की कमी दर्ज की गई जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.56% है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here