‘आई लव मोहम्मद’ प्रदर्शन पर बोले यूपी के मंत्री – योगी सरकार में कोई भी कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता

‘आई लव मोहम्मद’ प्रदर्शन पर बोले यूपी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शुक्रवार को हाल ही में हुए ‘आई लव मोहम्मद’ विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि योगी सरकार में किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती।

मंत्री सुरेश खन्ना ने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार और प्रशासन अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और किसी भी तरह की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि “योगी सरकार में कानून का राज है और सभी को उसी के दायरे में रहकर अपनी बात रखनी होगी।”

दरअसल, शुक्रवार को बरेली में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने पथराव किया। इस पर एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जब लोग नहीं माने तो पुलिस ने अपने प्रशिक्षण के अनुसार न्यूनतम बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया।

एसएसपी ने कहा कि जिले में कहीं भी कोई बड़ी गड़बड़ी नहीं हुई। पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि विरोध प्रदर्शन में कौन-कौन शामिल था।

कुल मिलाकर सरकार का संदेश साफ है – कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल