पाँच महिलाओं की नदी में डूबकर मौत — शोकाकुल परिजनों से मिलकर दी गई 10-10 हजार रुपए की आर्थिक मदद

सुपौल (छातापुर), 02 अक्तूबर 2025 — जिले के छातापुर प्रखण्ड के डहेरिया पंचायत के वार्ड नंबर-2 स्थित चकला टोला गाँव में बीते दिन एक दर्दनाक घटना में नदी में नाव के पलटने से पाँच महिलाओं की मृत्यु हो गई। घटना ने पूरे गाँव और आस-पास के इलाकों को शोक के सन्नाटे में ला दिया।

स्थानीय नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने मृतक परिवारों से मुलाकात कर सहानुभूति व्यक्त की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने हर पीड़ित परिवार को 10-10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की। पीड़ित परिजनों ने प्रशासन से शीघ्र राहत और पोस्टमार्टम व अंतिम संस्कार में मदद की मांग की है।

मौके पर मौजूद समाजसेवी व स्थानीय कार्यकर्ता पापू यादव ने कहा, “मैं मृतकों के परिजनों के साथ खड़ा हूँ। जिन लोगों का आधार कार्ड नहीं बन पाया है वे पहले मुखिया से जाएँ; यदि मुखिया मदद नहीं करते तो मेरे कार्यालय में आएं — मैं उनका आधार बनवाकर मदद करूंगा।” पापू यादव ने घटना के बाद राहत कार्यों का खाका बनाने और प्रभावित परिवारों की हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि नाव में अधिक लोग सवार थे और अचानक तेज धारा व लहरों के कारण नाव पलट गई। मृतकों की नाम-परिचय व संख्या की पुष्ट जानकारी प्रशासन द्वारा संबंधित दस्तावेज व पोस्टमार्टम के बाद जारी की जाएगी।

इस दुखद घटना ने पुनः निगरानी व नदी किनारे सुरक्षा इंतजामों की कमी को उजागर किया है। स्थानीय प्रशासन से अपील की जा रही है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए नावों की जांच, लाइफ जैकेट की व्यवस्था और बचाव दलों की तैयारी को सर्वाधिक प्राथमिकता दी जाए।

 

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल