पटना में सड़क पुनर्स्थापना कार्यों की जांच के लिए विशेष धावा दल का गठन
गड़बड़ी मिलने पर संविदाकार होंगे ब्लैकलिस्ट, अभियंता पर गिरेगी गाज
पटना, 23 सितंबर 2025।
पटना नगर निगम क्षेत्र में चल रहे सड़क पुनर्स्थापना कार्यों की गुणवत्ता को लेकर अब लापरवाही नहीं चलेगी। नगर आयुक्त के निर्देश पर पटना नगर निगम ने एक विशेष धावा दल का गठन किया है, जो शहर के सभी वार्डों में “स्पेशल पैकेज योजना” के तहत हो रहे रोड रिस्टोरेशन कार्यों की निगरानी करेगा।
नगर आयुक्त की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया कि धावा दल प्रत्येक दिन दो वार्डों का निरीक्षण करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि सड़क निर्माण कार्य प्राक्कलन और निर्धारित मानकों के अनुसार हो।
धावा दल की मुख्य जिम्मेदारियाँ
लंबाई, चौड़ाई और मोटाई जैसे तकनीकी मानकों की जांच।
कार्य की गुणवत्ता और पारदर्शिता की निगरानी।
गड़बड़ी पाए जाने पर तुरंत सुधार का निर्देश और रिपोर्ट तैयार करना।
दैनिक निरीक्षण रिपोर्ट नोडल पदाधिकारी को सौंपना।
कार्य स्थल की जियो-टैग्ड फोटोग्राफी उपलब्ध कराना।
कार्यों के दोहरीकरण को रोकना।
गड़बड़ी पर होगी सख्त कार्रवाई
नगर आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि धावा दल से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर यदि कहीं भी गड़बड़ी पाई जाती है, तो संबंधित संविदाकारों को डीबार और ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। साथ ही, दोषी अभियंताओं के खिलाफ निलंबन की अनुशंसा भी की जाएगी।
उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी त्योहारी सीजन में यातायात प्रभावित न हो, इसके लिए सड़कों के पुनर्स्थापना कार्य में गुणवत्ता और समयबद्धता हर हाल में सुनिश्चित की जाए।
इस बैठक में पटना नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी, बुडको के परियोजना निदेशक, उप परियोजना निदेशक और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
 
				Author: Noida Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)
 
								 
								

 
															





