धमकी के बाद कोर्ट परिसर खाली, बिहार के सभी कोर्ट हाई अलर्ट पर

ब्रेकिंग न्यूज़ | Asian Times Bureau

बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद बिहार में न्यायिक व्यवस्था की सुरक्षा को लेकर हड़कंप मच गया। एहतियातन कोर्ट परिसर को तुरंत खाली करा लिया गया, जिसमें वकील और जज अपने-अपने चैंबर से बाहर निकल आए। इसके साथ ही पूरे बिहार के सभी कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दानापुर सिविल कोर्ट, भागलपुर सिविल कोर्ट और अररिया सिविल कोर्ट परिसरों में सघन जांच-पड़ताल की गई।

वहीं पीरबहोर थाना की पुलिस कोर्ट परिसर में लगातार छानबीन कर रही है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। किसी को भी अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। कैदी, गवाह और दूर-दराज से आए पक्षकारों को वापस लौटा दिया गया।

एडवोकेट रिजवी ने कहा,

“इस तरह की घटनाओं से सभी परेशान हैं। हमारे क्लाइंट पैसे खर्च कर न्याय की उम्मीद में आते हैं और फिर तारीख टल जाती है। उनकी चिंता कौन करेगा? अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”

वहीं एडवोकेट सुशांत शेखर ने कहा,

“ऐसा नहीं है कि कार्रवाई नहीं हो रही। प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।”

एडवोकेट रितेश ने बताया,

“आज सीतामढ़ी से क्लाइंट आए थे, उनकी गवाही होनी थी लेकिन धमकी के कारण सब टल गया। अच्छे से जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिले।”

एडवोकेट अंशुमन ने चिंता जताते हुए कहा,

“यहां लोग न्याय के लिए आते हैं, लेकिन न्याय के घर में ही इस तरह की हरकत होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।”

पटना सिटी कोर्ट में भी अलर्ट

पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पटना सिटी कोर्ट में भी सतर्कता बढ़ा दी गई। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद से कोर्ट परिसर के चारों ओर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली।

हालांकि अब तक किसी भी विस्फोटक की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी बनी हुई है।

मामले की जांच जारी है, प्रशासन हाई अलर्ट मोड में है।

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल