केजरीवाल का ‘सीएम हाउस’ अब बनेगा स्टेट गेस्ट हाउस, ₹45 करोड़ के रेनोवेशन पर हुआ था विवाद

एशियन टाइम्स ब्यूरो रिपोर्ट | नई दिल्ली

दिल्ली सरकार के राज्य संपत्ति विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले (सीएम हाउस) को स्टेट गेस्ट हाउस में बदलने की तैयारी शुरू कर दी है। यह वही बंगला है जो 6, फ्लैग रोड, सिविल लाइंस में स्थित है, जहाँ केजरीवाल 2015 से 2024 तक अपने परिवार के साथ रहते थे।

इस बंगले के रेनोवेशन पर ₹45 करोड़ खर्च होने के आरोप पहले ही लग चुके हैं, जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जमकर निशाना साधा था और इसे ‘शीशमहल’ का नाम दिया था। दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान यह मामला भाजपा के प्रमुख मुद्दों में से एक बना था।

अधिकारियों के अनुसार, बंगले को गेस्ट हाउस में तब्दील किए जाने के बाद इसमें पार्किंग स्पेस, कैफेटेरिया, वेटिंग हॉल, मीटिंग रूम और अन्य आधुनिक सुविधाएँ जोड़ी जाएँगी। अन्य स्टेट गेस्ट हाउस की तरह यहाँ अधिकारी और मंत्री भी रुक सकेंगे तथा किराया अदा करेंगे।

इसके साथ ही यहाँ पर ट्रेडिशनल फूड सेक्शन भी होगा, जिसका लुत्फ आम जनता भी उठा सकेगी। फिलहाल यह प्रोजेक्ट फाइनल अप्रूवल के इंतज़ार में है।

जानकारी के मुताबिक, बंगले की देखरेख के लिए 10 कर्मचारी तैनात किए गए हैं जो सफाई और अन्य प्रबंधन कार्यों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

गौरतलब है कि केजरीवाल ने इस बंगले का रेनोवेशन करवाया था, जिस पर भारी खर्च को लेकर भाजपा ने सवाल उठाए थे। अब सरकार का कहना है कि इसे एक “राजकीय अतिथि गृह” में तब्दील कर सार्वजनिक उपयोग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल