सारण में प्रेम-प्रसंग से हत्या: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर किया पति का कत्ल, शव पटरी पर फेंककर हादसा दिखाने की कोशिश

सारण | ब्यूरो रिपोर्ट

सारण जिले में अवैध संबंध के चलते एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, मृतक की पत्नी का उसके पति के दोस्त से प्रेम संबंध था। पति ने कई बार दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसी के बाद दोनों ने मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और उसकी हत्या कर दी।


रेलवे ट्रैक पर मिला शव, हादसा समझा जा रहा था

घटना उस समय सामने आई जब रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध हालत में एक शव मिला। शुरू में इसे रेल हादसा माना गया, लेकिन

शरीर पर अलग-अलग तरह के चोट के निशान,

कपड़ों की स्थिति
और

घटनास्थल की बनावट
देखकर पुलिस को संदेह हुआ।

इसके बाद मामला हत्या की ओर मुड़ गया।


पत्नी–प्रेमी का संबंध आया सामने

जांच के दौरान पुलिस ने परिवार और गांव वालों से पूछताछ की। इसी में पता चला कि मृतक की पत्नी का उसके ही दोस्त से अफेयर चल रहा था। पति पहले भी दोनों को संदिग्ध स्थिति में देख चुका था, जिस वजह से घर में अक्सर विवाद होता था।

पुलिस ने कॉल डिटेल, मोबाइल लोकेशन और बयान जुटाए, जिनमें प्रेमी की भूमिका साफ होती गई।


हत्या कर शव पटरी पर फेंका

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने मिलकर पहले पति की हत्या की और फिर शव को रेलवे पटरी पर फेंक दिया, ताकि मामला हादसा लगे और किसी को शक न हो।
वारदात के बाद दोनों घर लौटकर सामान्य व्यवहार करते रहे।


दोनों आरोपी गिरफ्तार

जांच के आधार पर पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली।
पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है और आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


ग्रामीणों में आक्रोश

इस घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पत्नी ने परिवार की मर्यादा और विश्वास दोनों को तोड़ा है।

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल