फरीदाबाद: बूढ़ी तीज पर्व पर पृथला में दंगल आयोजित, शमशाद पहलवान ने दीपक चांदहट को हरा जीती कुश्ती

307

फरीदाबाद, 15 अगस्त। गांव पृथला में बूढ़ी तीज पर्व पर ऐतिहासिक दंगल का आयोजन किया गया I दंगल में संजय घोड़ी और भूरा पहलवान मीतरोल और हरिओम ट्रेक्टर और विक्रम कोठिया की कुश्ती बराबरी पर छूटी, वहीं शमशाद पहलवान ने दीपक चांदहट को पराजित कर 61 हजार रुपये इनाम वाली कुश्ती जीतीI

कोरोना काल के दो वर्षों में यह दंगल करने की अनुमति नहीं मिलने से भी यह आयोजन बहुत ख़ास रहा, जिसमे हर बार हरियाणा ही नहीं बल्कि उप्र, मप्र और राजस्थान के अखाड़ों से पहलवान शिरकत करते हैं I हरियाणा की ओर से खेल कोटे से हरियाणा पुलिस और अन्य फ़ोर्स में सेवा दे रहे अधिकारी भी दंगल में शामिल होते हैं और पहलवानों का उत्साहवर्धन करते हैं I

आयोजक मंडल के प्रमुख राकेश तंवर ने बताया कि हम हरियाणा की मुख्य संस्कृति को मजबूत रखना चाहते हैं, इसलिए बच्चों में कुश्ती के प्रति जागरूकता और उत्साह जगाने के लिए सबसे पहले बच्चों की कुश्ती आयोजित की जाती हैI विशेष तौर पर बेटियों की कुश्ती का आयोजन हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होती हैI बूढ़ी तीज पर आयोजित प्रतियोगिता में राजस्थान से आई एक महिला पहलवान ने अपने प्रतिद्वंद्वी पुरुष पहलवान को मात्र 40 सेकेंड में पराजित कर दिया, ऐसे उदाहरण हम अपनी इस पीढ़ी को देना चाहते हैं और जो जिम्मेदारी हमारे पूर्वजों ने हमें दी है उस जिम्मेदारी को उठाने के लिए नई पीढ़ी तैयार करने की कोशिश कर रहे हैंI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here