नई दिल्ली। महाराष्ट्र में हुए सियासी उलटफेर के बाद शिवसेना और एसीपी ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस वाईबी चव्हान सेंटर में किया। इस दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोकतंरत्र के नाम पर खेल चल रहा है। सारा देश ये खेल देख रहा है। उद्धव ने दावा किया कि बीजेपी सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे। शिवसेना जो करती है खुलेआम करती है। उद्धव ने कहा कि हमने जनादेश का आदर किया लेकिन वो लोगों को तोड़ने का काम करते हैं और हम लोगों को जोड़ते हैं। इससे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि सरकार बनाने के लिए कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी नेता एक साथ आए। हमारे पास संख्या थी। हमारे विधायकों ने सरकार बनाने का समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि अजित पवार का फैसला पार्टी लाइन के खिलाफ है और अनुशासनहीनता है। कोई एनसीपी नेता या कार्यकर्ता एनसीपी-भाजपा सरकार के पक्ष में नहीं है।