पटना. बिहार की राजधानी पटना (Patna) से बड़ी खबर आई है. पटना पुलिस (Patna Police) ने ऑपरेशन क्लीन (Operation Clean) के तहत 21 पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त (Expelled From Job) कर दिया है. बर्खास्त किए गए सभी पुलिसकर्मी कॉन्स्टेबल स्तर के हैं और पुलिस लाइन में पदस्थापित (तैनात) हैं. इनमें से पांच पुलिसकर्मियों को शराबबंदी कानून (Liquor Ban) के उल्लंघन मामले में सेवा से बर्खास्त किया गया है. वहीं, तीन पुलिसकर्मियों को भ्रष्टाचार के आरोप में, दो पुलिसकर्मियों को विभिन्न कांडों में अभियुक्त रहने के कारण, जबकि 11 पुलिसकर्मियों को पांच साल से ड्यूटी से अनुपस्थित (गैर-मौजूद) रहने के कारण बर्खास्त किया गया है.
पटना एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो के द्वारा एक प्रेस नोट जारी कर बताया गया है कि ऑपरेशन क्लीन
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि जिन पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त किया गया है उन पर अलग-अलग आरोप हैं. पांच पुलिसकर्मियों को मध्य निषेध कानून के उल्लंघन (शराबबंदी कानून) के आरोप में बर्खास्त किया गया है. जबकि तीन पुलिसकर्मियों को भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्तगी की सजा सुनाई गई है. दो अभियुक्तों को विभिन्न कांडों में अभियुक्त रहने के कारण सेवा से बर्खास्त किया गया है. इसके अलावा ग्यारह पुलिसकर्मी ऐसे हैं जो पिछले पांच साल से ड्यूटी से अनुपस्थित हैं.
जिन पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त किया गया है उनके नाम और आरोप इस प्रकार हैं…
– कॉन्स्टेबल बहादुर उड़ाव, अखिलेश पाठक, अजय कुमार (द्वितीय) और विशेष कुमार सिंह शराब पीने पर बर्खास्त
– कॉन्स्टेबल श्रीकांत पांडे सरकारी गाड़ी के ईंधन और मीटर रीडिंग में अनियमितता मामले में बर्खास्त
– श्रीराम मालाकार को एक केस में अभियुक्त होने के कारण बर्खास्त
– इंद्रजीत तिवारी नशे की हालत में सरकारी शस्त्र से तीन राउंड फायरिंग करने पर बर्खास्त
– वेद निधि उर्फ लाली एक केस में नामजद अभियुक्त रहने के कारण बर्खास्त
– कॉन्स्टेबल रविकांत तिवारी सरकारी बुलेट चोरी करने के मामले में बर्खास्त
– कॉन्स्टेबल अजय कुमार निगरानी कांड के मामले में अभियुक्त रहने के कारण बर्खास्त
इसके अलावा ग्यारह अन्य पुलिसकर्मी पांच वर्षों से अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के कारण बर्खास्त किये गए हैं. इनके नाम हैं- नितेश कुमार, हरेंद्र कुमार, नीतीश कुमार, भूषण कुमार, रानी कुमारी, अशोक कुमार, अर्पनेश कुमार और रामानंद कुमार शामिल हैं.