पटना में दिल दहला देने वाला कांड: घर में घुसकर मां-बेटी की गोली मारकर हत्या, पिता गंभीर रूप से घायल

पटना, बिहार: सोमवार सुबह राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित न्यू अरफाबाद कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जटाही मंदिर के पास स्थित एक घर में बाइक सवार दो अपराधी घुसे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में NMCH की रिटायर्ड नर्स महालक्ष्मी, उनकी 22 वर्षीय बेटी सिंथाली कुमारी की मौके पर मौत हो गई, जबकि पति धनंजय मेहता गंभीर रूप से घायल हो गए।

9 सेकंड का वीडियो, 3 हवाई फायरिंग

वारदात के बाद अपराधियों ने घर के बाहर तीन बार हवाई फायरिंग की, जिसका वीडियो आसपास के लोगों ने बना लिया। दोनों अपराधी बाइक पर सवार थे और हेलमेट पहने हुए थे। पुलिस ने इसी वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

घायल पिता को लगी तीन गोलियां

NMCH के टीओपी प्रभारी अमित दास के अनुसार, घायल अवस्था में महालक्ष्मी, धनंजय मेहता और बेटी को NMCH लाया गया। डॉक्टरों ने महालक्ष्मी और सिंथाली को मृत घोषित कर दिया, जबकि धनंजय मेहता को दो गोली पैर और एक गोली हाथ में लगी है। उनका इलाज नालंदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

पड़ोसी विवाद की आशंका

घायल धनंजय मेहता ने बताया कि दो लोग बाइक से आए और सीधे फायरिंग कर दी। उन्हें नहीं पता कि हमलावर कौन थे। शुरुआती जांच में पड़ोसियों के साथ पुराने विवाद की बात सामने आ रही है।

मौके से फरार हुए अपराधी

घटना के बाद घर की सीढ़ियों पर खून फैला मिला और एक चाकू भी बरामद हुआ। अपराधी मौके से फरार हो गए और जाते-जाते हवाई फायरिंग की। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और हमलावरों की पहचान की कोशिश कर रही है।

 

Bihar Desk
Author: Bihar Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल