उदयपुर हिंसा – राजस्थान में इन्टरनेट सेवौएँ बंद करने का आदेश राजस्थान में नेट बंदी – उदयपुर हिंसा को लेकर गहराया मामला

295

उदयपुर हिंसा से पहले राजस्थान में 86 बार बंद हो चुका है इंटरनेट, जानें हर जिले का हाल –
राजस्थान का उदयपुर एक बार फिर हिंसा से जल रहा है। यहां भाजपा की पूर्व नेता नुपुर शर्मा का समर्थन करने के विरोध में एक शख्स का गला काट दिया गया। इसके बाद आरोपियों ने वीडियो जारी करके खुलेआम धमकी भी दी। हालात के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने उदयपुर में 24 घंटे के लिए इंटरनेट पर पाबंदी लगाने का एलान कर दिया। बता दें कि इस घटना से पहले साल 2022 के दौरान राजस्थान में कुल 86 बार इंटरनेट बंद किया जा चुका है। सिर्फ उदयपुर में ही जून 2022 तक 12 बार इंटरनेट पर पाबंदी लगी है। इस रिपोर्ट में जानते हैं कि राजस्थान के किस जिले में कितनी बार इंटरनेट बंद हुआ?

जिला इंटरनेट पर पाबंदी जयपुर     17 बार सीकर 16 बार उदयपुर 13 बार भीलवाड़ा 12 बार करौली  09 बार भरतपुर  09 बार बीकानेर 09 बार हनुमानगढ़ 07 बार झुंझनू 07 बार सवाई माधोपुर 07 बार राजसमंद   06 बार जोधपुर  06 बार गंगानगर  06 बार टोंक 06 बार जालौर   06 बार बूंदी 06 बार बांसवाड़ा   05 बार जैसलमेर  05 बार सिरोही 05 बार अलवर 05 बार बरन 05 बार डूंगरपुर 05 बार बाड़मेर  05 बार दौसा  05 बार नागौर 05 बार चूरू  05 बार चित्तौड़गढ़ 05 बार अजमेर  05 बार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here