SA vs PAK: आज होगा पाकिस्तान का फैसला, पत्ता काटेगा 22 चौके-17 छक्के वाला धुरंधर

430

टी20 विश्व कप में पाकिस्तानी उम्मीदें एक कुछ और दिन जिंदा रहेंगी या नहीं, इसका फैसला गुरुवार 3 नवंबर को यानी आज हो जाएगा.

वर्ल्ड कप में पहले ही 2 मैच हार चुकी पाकिस्तान का सामना अब होगा साउथ अफ्रीका से, जिसने टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है और इसी टीम का एक ऐसा खिलाड़ी है, जो पाकिस्तान की राह में बनेगा सबसे बड़ी रुकावट

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ये मुकाबला तय करेगा कि क्या पाकिस्तान का बोरिया बिस्तर गुरुवार को हो बंध जाएगा या रविवार 6 नवंबर को आखिरी मैच तक उसकी उम्मीदें जिंदा रहेंगी. अगर साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को हरा दिया, तो बाबर आजम की टीम बाहर हो जाएगी और अगर पाकिस्तान जीता, तो वह बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ सेमीफाइनल के इरादे से उतरेगी.

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ये मुकाबला तय करेगा कि क्या पाकिस्तान का बोरिया बिस्तर गुरुवार को हो बंध जाएगा या रविवार 6 नवंबर को आखिरी मैच तक उसकी उम्मीदें जिंदा रहेंगी. अगर साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को हरा दिया, तो बाबर आजम की टीम बाहर हो जाएगी और अगर पाकिस्तान जीता, तो वह बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ सेमीफाइनल के इरादे से उतरेगी.

साउथ अफ्रीका की मौजूदा टीम में कम ही खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच खेले हैं. जिन्होंने खेले हैं, उनमें सबसे अनुभवी हैं मिलर. खास बात ये है कि पाकिस्तान के खिलाफ मिलर का प्रदर्शन भी शानदार है.

पाकिस्तान के खिलाफ मिलर ने अपने करियर में 16 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 45 की औसत और 147 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से उन्होंने 318 रन बनाए हैं. इसमें 2 अर्धशतक हैं, जबकि 22 चौके और 17 छक्के उन्होंने कूटे हैं.

मिलर 2021 से ही अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 27 पारियों में कुल 721 रन बनाए हैं, जिसमें औसत करीब 57 और स्ट्राइक रेट करीब 160 का रहा है. भारत के खिलाफ पिछले मैच में मिलर ने नाबाद अर्धशतक जमाकर टीम को जीत दिलाई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here