पटना : PMCH में हड़ताल पर बैठी जीएनएम की छात्राओं के समर्थन में उतरा AISA

464

पटना : हॉस्टल की मांग को ले कर प्रदर्शन कर रही पीएमसीएच में छात्राओं के समर्थन में छात्र संगठन आइसा भी समर्थन में उतर गया। आइसा राज्य अध्यक्ष विकाश यादव ने कहा कि पीएमसीएच में जीएनएम नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्राओं को हॉस्टल के नवनिर्माण के नाम पर वैशाली जिले के राजापाकड़ में भेजा जा रहा है। छात्राओं का कहना है कि हमारे लिए पटना में ही हॉस्टल की व्यवस्था की जाए। राजापाकड़ में रहना सुरक्षा के लिहाज से भी ठीक नहीं है। वहाँ पढ़ाई को ले कर सुविधाएँ नहीं है।

आइसा राज्य सह सचिव कुमार दिव्यम ने कहा कि
पिछले दिनों मांग को ले कर प्रदर्शन कर रही छात्राओं को साथ पीएमसीएच परिसर में पुरुष पुलिसकर्मियों के द्वारा हाथापाई की गई थी। प्रदर्शन में प्रथम वर्ष की एक छात्रा की तबियत भी खराब हो गई थी। आइसा छात्राओं के साथ खड़ा है और और जबतक पटना में छात्रावास की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती तबतक आंदोलन जारी रहेगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here