JDU MLC पटना एयरपोर्ट पर हिरासत में, 25.50 लाख कैश बरामद IT-ED की पूछताछ जारी

248
JDU MLC पटना एयरपोर्ट पर हिरासत में, 25.50 लाख कैश बरामद IT-ED की पूछताछ जारी

खबर पटना एयरपोर्ट से आ रही है, जहां नीतीश कुमार की पार्टी के एक विधान पार्षद को हिरासत में ले लिया गया है।आपको बता दे उनके पास 25.50 लाख कैश बरामद हुआ है। रेवेन्यू अधिकारी सुजाता की देखरेख में पैसों की गिनती की गई। उनके पास कुल 25.50 लाख से रुपए मिले। 3 घंटे की पूछताछ के बाद टीम ने उन्हें छोड़ दिया। दिनेश सिंह को 10 दिनों के अंदर पैसों के बारे में जानकारी देने को कहा गया है आयकर विभाग की टीम ने घंटों की पूछताछ, एमएलसी दिनेश सिंह ने बयान देते हुए कहा कोई बात नहीं था।

दिनेश सिंह ने कहा कि कोई भी पैसा उनके पास से बरामद नहीं हुआ है। दिनेश सिंह ने कहा कि मेरे पास कहां कोई पैसा है देख लीजिए। दिनेश सिंह कह रहे हैं कि तबीयत खराब है सुबह जानकारी देंगे। वही आयकर विभाग की टीम जब पटना एयरपोर्ट से बाहर निकली तो एक अटैची सील कर निकली।

जानकारी के अनुसार  JDU विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह दिल्ली से वापस पटना लौट रहे थे। इसी दौरान जांच एजेंसियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया। दिनेश सिंह मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं, और काफी कद्दावर नेता हैं। इनकी पत्नी लोजपा की सांसद हैं। बीना देवी वैशाली से लोजपा के टिकट पर 2019 में लोकसभा का चुनाव जीती थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here