IND vs PAK Match: भारत और पाकिस्तान आएंगे आमने सामने

259
भारत और पाकिस्तान आएंगे आमने सामने

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का महामुकाबला रविवार को दुबई के उसी मैदान में होगा, जहां दोनों टीमें दस माह पहले टी-20 विश्वकप में भिड़ी थीं। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम टी-20 विश्वकप में मिली हार का बदला लेने के साथ ही एशिया कप में प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ छह साल से चले आ रहे विजय अभियान को भी जारी रखना चाहेगी। 2016 एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को एक और 2018 में दो बार हराया था।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण पहले से ही अंतरिम कोच के रूप में मौजूद हैं. ऐसे में भारतीय टीम को द्रविड़ के साथ अब लक्ष्मण के भी अनुभव का लाभ मिलेगा. वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर भी एशिया कप से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनके लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं.

डिजनी हॉटस्‍टार एप के माध्‍यम से फैन्‍स भारत और पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप में टी20 मुकाबला मोबाइल पर देख पाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here