BPSC 67th Prelims 2021: 67वीं संयुक्त प्रीलिम्स एग्जाम के लिए आवेदन शुरू, bpsc.bih.nic.in यहां से करें अप्लाई

339

BPSC 67th Prelims Exam 2021 : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 67वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आज 30 सितंबर 2021 से आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 5 नवंबर, 2021 है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 555 रिक्त पदों को भरा जाना है। बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 67th Prelims Exam 2021) का आयोजन दिसंबर माह में करवाया जाना प्रस्तावित है।

महत्वपूर्ण तिथियां –

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 30 सितंबर 2021

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 5 नवंबर 2021

आवेदन सुधार करने की अंतिम तिथि – 15 नवंबर 2021

परीक्षा की संभावित तिथि – दिसंबर माह में प्रस्तावित

शैक्षणिक योग्यता –

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक परीक्षा या समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयुसीमा –

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष, 21 वर्ष और 22 वर्ष निर्धारित की गई है। जनरल कटेगरी के मेल कैंडिडेट की अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क –

जनरल कटेगरी – 600 रूपये।

एससी/एसटी – 150 रूपये।

सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए – 150 रूपये।

दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए – 150 रूपये।

उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से BPSC 67th Prelims 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

BPSC 67th Prelims 2021: ऐसे करें आवेदन

– सबसे पहले उम्मीदवारों को बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।

– इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध संबंधित परीक्षा के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।

– अब एक नया पेज ओपन होगा।

– जहां आवेदन करने से संबंधित निर्देशों को चेक करें और आवेदन फॉर्म भर कर शुल्क का भुगतान करें।

– एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद प्रिंट ले लें।

Dailyhunt

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here