हाजीपुर के डाक बंगला रोड और मोतिहारी में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, कई जगह छापेमारी

एशियन टाइम्स न्यूज़

हाजीपुर के डाक बंगला रोड और मोतिहारी में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, कई जगह छापेमारी

हाजीपुर (एशियन टाइम्स ब्यूरो) |

बिहार के हाजीपुर और मोतिहारी में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की टीम ने शुक्रवार तड़के बड़ी कार्रवाई की। हाजीपुर के डाक बंगला रोड स्थित स्टैंड संचालक राजू राय के घर पर सुबह 4:30 बजे से छापेमारी शुरू हुई। स्थानीय थाना पुलिस की मौजूदगी में एनआईए की टीम लगातार तलाशी अभियान चला रही है।

सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई मुजफ्फरपुर में ए.के-47 बरामदगी मामले से जुड़ी है। इससे पहले भी हाजीपुर में एनआईए की टीम ने छापेमारी की थी। राजू राय के घर समेत पूरे इलाके में तलाशी जारी है। टीम ने घर से कई अहम दस्तावेजों को कब्जे में लिया है, हालांकि अब तक किसी बड़ी बरामदगी की पुष्टि नहीं हुई है।

बताया जा रहा है कि एनआईए की यह छापेमारी 2024 में दर्ज हुए मामले से जुड़ी है, जिसमें मुजफ्फरपुर से ए.के-47 की बरामदगी हुई थी। इस कार्रवाई के बाद हाजीपुर सहित कई जिलों में एनआईए की टीम संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

फिलहाल छापेमारी और पूछताछ जारी है।

 

 

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल