लालू प्रसाद यादव 12वीं बार बनेंगे RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पद के लिए कराया नामांकन

373
लालू प्रसाद यादव 12वीं बार बनेंगे RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पद के लिए कराया नामांकन

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आरजेडी अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन करा लिया है. दिल्ली में लालू प्रसाद यादव ने अपना नामांकन कराया और इस मौके पर पार्टी के कई बड़े नेता आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, लालू की बेटी मिसा भारती, एमएलसी सुनील सिंह मौजूद रहे. 10 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा.

आपको बता दें, लालू प्रसाद यादव एक बार फिर निर्विरोध तरीके से आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे। लालू दोपहर क़रीब 12 बजे 13 VP House स्थित पार्टी ऑफिस में अपना नामांकन दाखिल कराया। इस मौक़े पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, लालू की बेटी मिसा भारती, एमएलसी सुनील सिंह मौजूद रहे।

अब 10 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ हीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव होगा और नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष की अध्यक्षता में खुला अधिवेशन होगा जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा पेश प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here